चतरा, अगस्त 9 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा महिला कॉलेज के नवनिर्मित भवन में शनिवार को कुलपति प्रो. डॉ. चंद्रभूषण शर्मा के व्याख्यान के साथ पठन-पाठन का कार्य विधिवत रूप से शुरू हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई। जिसमें कुलपति, मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में दीप प्रज्वलन और कुलगीत के पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों को मोमेंटो, शाल और बुके देकर सम्मानित किया गया। महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएन राम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की प्रगति की जानकारी दी। जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी ने विद्यार्थियों को अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी। वहीं विधायक जनार्दन पासवान ने कॉलेज को हरसंभव...