हजारीबाग, मार्च 13 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति का प्रभार नीलांबर पीतांबर विवि के कुलपति प्रो दिनेश कुमार सिंह को मिला है। जिन्हें बुधवार को ही योगदान देने की बात कही जा रही है। इस विवि के ये चौथे प्रभारी कुलपति के रूप में योगदान देंगे। बताते चलें कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव का कार्यकाल 31 मई 2023 को समाप्त हुआ है उसके बाद से लगातार विभावि प्रभारी कुलपति की बदौलत गतिशील है। अब चौथे प्रभारी कुलपति के रूप में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी मेदिनीनगर पलामू के कुलपति प्रो दिनेश कुमार सिंह विभावि के कुलपति का प्रभार संभालेंगे । इस आशय की जानकारी कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने दी। बताया कि राजभवन की ओर से उक्त आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है । नये प्रभारी कुलपति बुधवार को रात्रि 11 बजे त...