लखनऊ, अप्रैल 26 -- उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण को नया अध्यक्ष और सदस्य मिल गए हैं। राज्य सरकार ने शनिवार को अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईएएस अच्छेलाल सिंह यादव को सदस्य नियुक्त कर दिया है। सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि न्यायाधिकरण में अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति से मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी। सहकारी समितियों से जुड़े लोगों को समयबद्ध न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रिक्त चल रहे इन पदों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नियुक्तियां की गई हैं। बहराइच निवासी विनोद कुमार सिंह सेवानिवृत्त जिला जज हैं और परिवार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वहीं, अच्छेलाल सिंह ...