गुमला, जुलाई 14 -- रायडीह। रायडीह प्रखंड के कूड़ोछतरपुर सामुदायिक भवन में अग्रहरी वैश्य समाज की बैठक आयोजित हुई। कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाले इस बैठक में रायडीह प्रखंड स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से विनोद कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, मोतीलाल प्रसाद अग्रहरी को उपाध्यक्ष और कोमता प्रसाद अग्रहरी को उप कोषाध्यक्ष चुना गया। पूर्व में अध्यक्ष प्रेम प्रसाद अग्रहरी के निधन के बाद से समाज का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में विनोद कर रहे थे। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से अब उन्हें स्थायी रूप से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि वे समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम का प्रयास रहेगा कि समाज के युवाओं ...