कोडरमा, जनवरी 2 -- सतगावां। नावाडीह निवासी विनोद यादव को सतगावां प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा विनोद यादव को मनोनयन पत्र प्रदान कर उन्हें यह दायित्व सौंपा गया। सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर विनोद यादव ने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव, अनुश्रवण समिति सदस्य मनोज भगत, विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामबच्चन यादव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन कुमारी, विश्व हिंदू परिषद के बबलू सिंह, जिला महामंत्री शिवराज सिंह, प्रखंड महामंत्री प्रदीप यादव समेत दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...