बलिया, अगस्त 25 -- बलिया। उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन जिला इकाई का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज सभागार में हुआ। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय एवं कुष्ठ इकाई संघ के अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर आनन्द कुमार, सम्प्रेक्षक पद पर संतोष गुप्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष राय तथा उपाध्यक्ष पद पर राकेश गोड़, छट्ठू राम व दिलीप श्रीवास्तव को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...