कटिहार, जुलाई 11 -- कटिहार। शहर के विनोदपुर में गुरुवार को जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा l करीब दो घंटे तक जाम के कारण उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा l बताते चलें कि इस इलाके में डॉक्टरों के कई निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब अवस्थित है l इस कारण दिन के समय विनोदपुर में लोगों की भीड़ रहती है l वाहनों को सड़क किनारे ही बेतरतीब तरीके से लगा दिया जाता है l दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे होर्डिंग, बोर्डिंग और विज्ञापन पट लगाए जाने के कारण सड़क संकरी हो गयी है l किसी चिकित्सक के क्लिनिक या निजी नर्सिंग होम में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है l मरीज़ को दिखाने आने वाले लोग सड़क किनारे ही वाहन लगा देते हैं l जिससे जाम की समस्या विकराल हो रहीं है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटान...