प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में विनीत कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। वह 1993 बैच के आईआरएसई अधिकारी हैं। यह पदभार उन्होंने निवर्तमान वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी के रेल विकास निगम लिमिटेड में प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरण के बाद ग्रहण किया है। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के रूप में वह जोनल रेलवे के सतर्कता विभाग के प्रमुख होंगे। इससे पहले वे मुख्य इंजीनियर (पीएंडडी) के पद पर कार्यरत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...