प्रमुख संवाददाता, जून 21 -- हेयर ट्रांसप्लांट से मौत की आरोपी एक महीने से जेल में बंद डॉ. अनुष्का तिवारी की जमानत पर शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में बहस हुई। इसके बाद न्यायालय ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। दावा है कि अनुष्का के खिलाफ अभियोजन ने जो साक्ष्य पेश किए वह सीधे तौर पर उन्हें दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त थे। सीडीआर रिपोर्ट के मुताबिक पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता विनीत दुबे की मौत से पहले सात घंटे अनुष्का उसके साथ थी। इलाज के लिए विनीत से जो पैसा लिया था उसके भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। विनीत ने 13 मार्च 2025 को डॉ. अनुष्का के केशवपुरम‌ स्थित इंपायर क्लीनक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। सीडीआर रिपोर्ट में सुबह से लेकर दोपहर तक क्लीनिक में विनीत के साथ थी। करीब आठ घंटे की लोकेशन पुलिस को मिली थी। इस...