नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- - वित्त मंत्री के साथ बजट पूर्व पहली परामर्श बैठक में अर्थशास्त्रियों ने विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर दिया सुझाव नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में अर्थशास्त्रियों के साथ सोमवार से बजट पूर्व परामर्श बैठकें शुरू कर दी है। पहले दिन दो बैठक आयोजित की गई, पहली बैठक में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन के साथ आर्थिक मामलों का विभाग (डीईए) से कई वरिष्ठ अधिकारी औ अर्थशास्त्री शामिल हुए। जबकि दूसरी बैठक में किसान संगठनों और कृषि क्षेत्र जुड़े अर्थशास्त्री शामिल हुए। बताया जा रहा है कि पहली बैठक में वित्त मंत्री ने आर्थिक विशेषज्ञों से बजट से जुड़ी नीतिगत प्राथमिकताओं, भविष्य में विकास की रणनीति, वित्तीय...