नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने सोमवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में आंशिक रूप से विनिर्माण कार्यों को फिर से शुरू करेगी। इस महीने की शुरुआत में साइबर हमले के कारण ब्रिटेन की इस लग्जरी कार कंपनी का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया था। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को जगुआर लैंड रोवर के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कंपनी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, ब्रिटेन सरकार की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...