पीलीभीत, फरवरी 18 -- विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत जांच के दौरान बिना नक्शा पास अथवा जानकारी दिए कराए गए निर्माण पर टीम ने तीन लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। संबंधित निर्माण कराने वालों से स्पष्टीकरण व वैध दस्तावेज तलब किए गए हैं ताकि मुतमईन हुआ जा सके। साथ ही महयोजना 2025 के अंतर्गत ग्रीन लैंड को भी चेक करके रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई है। विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत कई जगह ऐसे निर्माण होने की सूचना मिली कि जहां पर बिना नक्शा कराए अथवा जानकारी दिए भवन या पक्का निर्माण किया गया है। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने टीम को भेज कर जांच कराई। इसमें जेई कृष्णानंद ने टीम के साथ पहुंच कर जांच की। पिछले साल लागू की गई महायोजना 2031 को लेकर जारी गाइडलाइन के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण को लेकर जांचा गया। मानक से इतर फेसीलिटी ...