भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। भट्टा मालिक संचालकों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में भदोही तहसील क्षेत्र के अभोली ब्लॉक स्थित एक ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। भट्ठा संचालक पर वित्तीय वर्ष 2025-2026 का विनियमन शुल्क जमा किए बिना ही मिट्टी की कच्ची ईंट की पथाई की जा रही थी। मामले की जानकारी के बाद सोमवार को खनन एवं पुलिस विभाग की टीम ने दबिश दिया। टीम ने पथाई की गई ईंटों को जेसीबी द्वारा मौके पर तुड़वाया दिया। साथ ही भट्ठा स्वामी को विनियमन शुल्क जमा किए जाने के लिए शाम तक का समय दिया। इसके कारण अफरा-तफरी का आलम रहा। खनन अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि बिना शुल्क जमा किए किसी ने ईंटों की पथाई की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गत दिनों ईंट भट्ठा संचालकों ने बैठक करके अपनी समस्याओं से अफसरों ...