नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विनियमन और स्वतंत्रता के बीच सही संतुलन पर जोर दिया है। मंगलवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के 16वें वार्षिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने निर्बाध मंजूरी की सुविधा प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विनियामक ढांचे कठोर निगरानी बनाए रखते हुए तेज और निर्बाध मंजूरी की सुविधा प्रदान करें, जिससे प्रतिस्पर्धा को भी कोई नुकसान न पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...