शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- राइस मिलरों की मांग पर दो वर्ष से खाली पड़े विनियमित क्षेत्र के जेई के पद पर नगर पालिका के जेई पीयूष मिश्रा को तैनात किया गया। जेई की तैनाती से लोगों को राहत मिलेगी। राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि पिछले 30 अक्टूबर 2023 में तत्कालीन जेई रामवीर के रिटायरमेंट हो जाने से यह सीट खाली चल रही थी जिस कारण से कस्बा तिलहर में मानचित्र पास होने में बहुत दिक्कतें आ रही थीं। इसको लेकर उन्होंने सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को ज्ञापन देकर जेई की तैनाती की मांग की थी। इसी को लेकर नगर पालिका के जेई पीयूष मिश्रा को विनिमयित क्षेत्र के जेई का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...