जौनपुर, दिसम्बर 5 -- जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिया इंटर कॉलेज मैदान में दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित हुई। कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ.कौस्तुभ ने गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने की, जबकि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...