बलिया, सितम्बर 12 -- बैरिया। डीआरएम वाराणसी मंडल आशीष जैन की अध्यक्षता में मंडल रेल यात्री परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई। इसमें बैरिया क्षेत्र के सावन छपरा निवासी सपा नेता विनायक मौर्य को जोनल रेल यात्री परामर्श दात्री समिति का अध्यक्ष चुना गया। लॉटरी से हुए चुनाव में विनायक मौर्य को अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर उन्होंने रेलवे के बरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रेल से सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली कठिनाइयों खासकर बोगियों व शौचालयों की साफ सफाई व खानपान में गुणात्मक सुधार की मांग किया। बैठक में मौजूद वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी बातों को गौर से सुना तथा उनके सुझाव पर अमल करने भरोसा दिया। विनायक मौर्य ने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में बन्द शौचालयों को यात्रियों के लिए तत्काल खुलवाने और शौचाल...