बिजनौर, जनवरी 29 -- धामपुर नगीना मार्ग पर अनियमिताओं के आरोप में सील मंडप को खोलने पर स्टे मिल गया है। कमिश्नर से स्टे मिलने के बाद मंडप स्वामी ने राहत की सांस ली है। आरोप है कि पिछले दिनों अवैध निर्माण के चलते मंडप नगीना एसडीएम के आदेश के बाद सील कर दिया गया था। विनायक विवाह मंडप को एक बार फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता ने मंडप में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम धामपुर को सौंपी थी। मंडप स्वामी ने डीएम की जांच को कमिश्नर के यहां चुनौती देते हुए मामले की जांच एसडीएम नगीना से करने की मांग की थी। जांच के बाद अवैध निर्माण पाए जाने पर एसडीएम नगीना ने विवाह मंडप को अग्रिम आदेश तक सील करा दिया था। मंडप स्वामी ने नगीना एसडीएम के आदेश के विरुद्ध एक बार फिर से कमिश्नर कोर्ट ...