धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद बैंक मोड़ एसी मार्केट विनायक भवन में गणेशोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भंडारा हुआ। दिन में वैदिक अनुष्ठान के बाद दोपहर में भगवान गणेश को भोग लगाया गया। इसके बाद भोग का प्रसाद भक्तों के बीच बांटा गया। श्रीश्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह एवं उपाध्यक्ष सरिता रवानी एवं झामुमो नेता सह जिला 20 सूत्री सदस्य राजू प्रमाणिक ने ने प्रसाद वितरण किया। मौके पर समिति के संरक्षक मुख्तार खान, राकेश राम एवं सैंकी, अविनाश, जितेंद्र कुमार, टोनी गुप्ता, आदर्श शर्मा, सम्राट चौधरी, आलोक चटर्जी, बीरेंद्र यादव, नंदू रवानी, कृष्ण यादव, गंगाधर कुम्हार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...