सोनभद्र, मई 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। महाबोधि महाविहार (बिहार) मुक्ति आंदोलन के अगुआ विनाचार्य को बिहार पुलिस की तरफ से गायब किए जाने व अराजक तत्वों की तरफ से महाबोधि महाविहार में लोगों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार के विरोध में संयुक्त बुद्धिष्ट संगठन के लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। संयुक्त बुद्धिष्ट संगठन के संयोजक सुमंत सिंह मौर्य व डा.भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि महाबोधि बुद्ध विहार बोधगया में विधर्मी समुदाय को प्रबंधतंत्र में शामिल करने से बौद्ध विरासत को भारी नुकसान हो रहा है। महाबोधि महाविहार बोधगया दुनिया के सभी बुद्धिस्टो का बहुत बड़ा धार्मिक केंद्र एवं एक पवित्र स्थान है। जबसे बोधगया टेम्पल एक्ट 1949 लागू किया गया और विधर्मियो को प्रबंधन में सम्मिलित किया गया तब से बुद्धिस्टो के इस पवित्र स्थल के परिसर के आस पास अत...