मेरठ, अगस्त 6 -- पांच दिन पहले सरधना में लोकप्रिय रोड पर हुए विनय हत्याकांड की साजिश उसके साथी सागर ने रची थी। पुलिस ने सागर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। परिजनों व पुलिस को गुमराह करने को सागर मुकदमे में गवाह बन गया। शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर सागर ने हत्याकांड की साजिश रची और दो साथियों को बुलाकर विनय की हत्या करा दी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी सागर का चालान कर दिया। विकास को गोली मारने वाले 25-25 हजार के इनामी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं। मोहल्ला धर्मपुरी निवासी विनय पुत्र रामपाल की लोकप्रिय रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो युवकों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। जांच में पता चला कि लोकप्रिय रोड बस्ती निवासी निखिल व जुल्हेडा निवासी विकास उर्फ टिल्लर ने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने विनय के...