प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मानधाता इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को बीआरसी कार्यालय पर कराया गया। इसमें विनय सिंह को लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष और रामानंद मिश्र को मंत्री चुन लिया गया। साथी शिक्षकों ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की मानधाता इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव सत्यप्रकाश, बृजेश प्रताप सिंह, रामललन की देखरेख में कराया गया। तीन पदों पर चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष के पद शामिल थे। नामांकन के दौरान तीनों पदों पर सिर्फ एक एक शिक्षक ने ही दावेदारी की। ऐसे में तीनों पदों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित कर दिया गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए लगातार दूसरी बार विनय कुम...