रांची, जुलाई 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह समेत आठ अन्य लोगों के खिलाफ एसीबी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भी जांच कर रही है। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के दौरान यह पाया है कि विनय कुमार सिंह की कंपनी को स्किल डेवलपमेंट के तहत 41 करोड़ से अधिक का टेंडर मिला था। इस टेंडर प्रक्रिया के जरिए लाभ पहुंचाने के मामले में विनय कुमार चौबे की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी ने इस विषय में तत्कालीन स्किल डेवलपमेंट मिशन डायरेक्टर रविरंजन का बयान भी दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, स्किल डेवलपमेंट का काम मिलने के बाद विनय कुमार सिंह को चार करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान भी किया गया था। एसीबी ने शराब घोटाले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद विनय कुमार...