धनबाद, दिसम्बर 31 -- रांची,धनबाद, हिटी। एसीबी रांची की टीम मंगलवार की शाम धनबाद पहुंची। बरवाअड्डा के कसियाटांड़ स्थित मोटोजेन शोरूम और पडुकी बरवाअड्डा स्थित एचएन मोटर्स में दबिश दी। एसीबी ने शोरूम के अधिकारियों से पूछताछ की। एसीबी की टीम बरवाअड्डा थाने और पुलिस लाइन से पुलिस दल-बल के साथ पहुंची। लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ, कंप्यूटर आदि उपकरणों की जांच के बाद एसीबी के अधिकारियों ने शोरूम सील कर दिया। एसीबी के अधिकारी बुधवार को शोरूम की जांच करेंगे। मालूम हो कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार की देर शाम धनबाद सहित राज्य में सात स्थानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी धनबाद के साथ रांची, कोडरमा, गिरिडीह और देवघर स्थित शोरूम में हुई। सूत्रों के अनुसार इन शोरूम की निदेशक स्निग्धा सिंह हैं, जो आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी है। इस मामले...