रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी को चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। एसीबी की जांच में पता चला है कि नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह ने विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी से 75 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था। हालांकि जब फ्लैट की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज की जांच की गई तो पाया गया कि 75 लाख के भुगतान का जिक्र जिस बैंक खाते से किए जाने का जिक्र रजिस्ट्री में है, उस बैंक खाते से भुगतान ही नहीं किया गया। एसीबी को फ्लैट के बदले महज 14 लाख के भुगतान की जानकारी मिली है। रविवार को विनय कुमार सिंह से इस संबंध में रिमांड के दूसरे दिन पूछताछ भी की गई, लेकिन अपनी पत्नी के बैंक खातों से फ्लैट के एवज में किसी भी तरह के भुगतान की जानकारी वह नहीं दे पाए। प्रियंका ने ...