रांची, दिसम्बर 2 -- रांची। शराब घोटाला मामले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) आरोपी विनय कुमार सिंह को मिली अग्रिम जमानत को रद्द कराने एसीबी कोर्ट पहुंची है। इस बाबत याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर एसीबी की विशेष अदालत में बुधवार को सुनवाई होगी। एसीबी को यह अहम सुराग मिला है कि आरोपी विनय सिंह ने जमानत पर रहने के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ की है। एसीबी के अनुसार, पूछताछ के लिए समन भेजे जाने के बाद विनय सिंह ने नेक्सजेन मोटर से जब्त कंप्यूटर के डेटा को जानबूझकर डिलीट कराया। फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। तथ्यों के आधार पर एसीबी ने रांची स्थित एसीबी कोर्ट में जमानत रद्द करने की याचिका दाखिल की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि विनय सिंह ने केस से जुड़े व्यक्तियों को प्रभावित करने की कोशिश की, जो जमानत शर्तों...