मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला चेस एसोसिएशन (एमडीसीए) की वार्षिक आम बैठक रविवार को गन्नीपुर बंगाली कॉलोनी स्थित एक विवाह भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य अरुण कुमार वर्मा ने की। आमसभा के बाद चुनाव अधिकारी अधिवक्ता जयवर्द्धन व ऑल बिहार चेस एसोसिएशन से आए पर्यवेक्षक विपल सुभाषी और शशि कुमार की देखरेख में एमडीसीए की नई कार्यकारिणी (2025-2028) का चुनाव हुआ। वरीय चेस खिलाड़ी विनय कुमार इसके अध्यक्ष और हिमांशु कुमार सचिव चुने गए। अभिताभ कुमार, रत्नेश भारद्वाज, सुशील कुमार, गौरव गौयनका, डॉ. रवि रंजन, जयशंकर कुमार व नीरज शर्मा संरक्षक बनाए गए। वरीय चेस कोच आभाष कुमार, प्रमोद ठाकुर, डॉ. रविशंकर, संजीव रंजन, राकेश कुमार व गुड्डू शाही उपाध्यक्ष, धीरज कुमार, सुमंत चौधरी, सुनील कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार व...