दिल्ली, अप्रैल 23 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद वो तस्वीर आपने भी देखी होगी। जमीन पर बेसुध पड़ा एक शख्स और पास बैठी एकटक निहारती उसकी पत्नी। जिसने भी यह तस्वीर देखी,उसका कलेजा मानो फट कर बाहर आ जाएगा। यह तस्वीर उन 28 बेगुनाहों में से एक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की थी। आज जब भारतीय नौसेना के वीर अधिकारी लेफ्टिनेंट का शव कश्मीर से दिल्ली लाया गया, तो फिर एक बार सबकी आंखें नम हो गईं। वीर नेवी जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए कतार में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी थीं। यह मंजर देख उनकी भी आंखों से आंसू आ गए। रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल पर जो तस्वीरें डाली हैं,उसमें उनकी आंखें नम हैं। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नेवी के अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शव को देख उनकी पत्नी सहित पूरा परिवार इमोशनल था। बेटा-भाई और पति के रूप में परिवा...