लखनऊ, जुलाई 17 -- दवा विक्रेता वेलफेयर समिति लखनऊ का चुनाव गुरुवार को हुआ। इसमें विनोद भवनानी को संरक्षक चुना गया। जबकि विनय शुक्ला को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। अमित अग्रवाल को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। अमित शुक्ला वरिष्ठ महामंत्री, मोहम्मद सलमान कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार मिश्रा महामंत्री, ललित मोहन मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंद्रेश सिंह वरिष्ठ संगठन मंत्री सहित नवनिर्वाचित 40सदस्य कार्यकारणी के गठन की घोषणा की गई। मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया समिति लखनऊ में दवा व्यापारियों की हर समस्याओं को मंच पर उठाएगी। समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। रिटेल मेडिकल स्टोर एवं होलसेल व्यापारियों की सभी समस्याओं के निदान कराने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...