मेरठ, दिसम्बर 29 -- विनय त्यागी का शव शनिवार रात जागृति विहार स्थित आवास पर पहुंचा। इसके बाद देर रात ब्रजघाट में अंतिम संस्कार कर दिया। विनय त्यागी की बेटी ने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उनका कहना है पुलिस कस्टडी में गोली लगना गंभीर सवाल खड़े करता है। परिजनों का आरोप है विनय त्यागी को पहले से जान का खतरा था। इसके बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए। उन्होंने कहा जिस तरह पेशी के दौरान गोलीबारी हुई, उससे साफ है यह केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है। परिजनों ने आरोप लगाया कि विनय त्यागी लंबे समय से राजनीति और आपराधिक छवि के बीच पिस रहे थे। उनका कहना है राजनीतिक रसूख और आपसी रंजिश के चलते उन्हें निशाना बनाया। परिजनों ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की और जरूरत प...