रांची, जून 3 -- रांची। शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद तत्कालीन उत्पाद सचिव सह वर्तमान में पंचायती राज विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह,(अब निलंबित ) समेत 5 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि अदालत ने बढ़ा दी है। सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने विनय कुमार चौबे एवं गजेंद्र सिंह को बीते 21 मई को गिरफ्तार कर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...