रांची, नवम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और उनके परिजनों, करीबियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस में ईडी जांच में रेस है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के केस में विनय कुमार चौबे के ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी से भी पूछताछ की थी। एसीबी ने सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी के खाते में आए तकरीबन 3 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब पूछा। लेकिन, वह खाते में आए पैसों के बारे में जवाब नहीं दे पाए। ईडी ने विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वपना संचिता, साले शिपिज त्रिवेदी के खाते में भी संदेहास्पद ट्रांजेक्शन पाए हैं। गौरतलब है कि एसीबी ने सोमवार को विनय चौबे समेत सात लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...