रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आईएएस विनय कुमार चौबे व उनके करीबियों के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े केस में एसीबी ने प्रियंका त्रिवेदी से गुरुवार को पूछताछ की। प्रियंका त्रिवेदी, विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी की पत्नी है। एसीबी ने इससे पहले बुधवार को विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता से पूछताछ की थी। गुरुवार को प्रियंका से उनके आवास पर ही एसीबी की टीम ने पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, प्रियंका त्रिवेदी के बैंक खातों में आयी नकदी, चल-अचल संपत्ति में निवेश के पहलुओं पर पूछताछ की गई। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस में प्रियंका को भी एसीबी ने आरोपी बनाया है। इस केस में एसीबी अबतक विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी से भी पूछताछ कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, एसीबी जल्द ही इ...