रांची, अगस्त 14 -- रांची। विशेष संवाददाता शराब घोटाले के आरोपी आईएएस अफसर विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका लगा है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने शुक्रवार को उन्हें किसी प्रकार की राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। विनय चौबे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था और एसीबी की कार्यवाही और प्राथमिकी रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी। विनय चौबे की ओर से अदालत को बताया गया कि गिरफ्तारी के पहले जो प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी, उसका पालन एसीबी ने नहीं किया है। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताना होता है, लेकिन एसीबी ने ऐसा नहीं किया। उनकी गिरफ्तारी में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का भी पालन नहीं हुआ है, इसलिए गिरफ्तारी को निरस्त किया जाए। सरकार की ओर से इसका विरोध किया गया और बताया गया कि गिरफ्तारी में नियमों का पालन किया गया है। आरोपी के ...