रांची, मई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। शराब घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और सहायक उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को शनिवार को एसीबी ने कोर्ट में पेश किया। इसके बाद अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों को दो दिन की रिमांड अविध पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। चौबे से एक दिन ही पूछताछ हुई। वहीं, गजेंद्र से दो दिन दिन पूछताछ चली। दोनों अधिकारियों ने संलिप्तता से इनकार किया। हालांकि दोनों ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और प्राथमिकी और गिरफ्तारी को गलत बताया है। दोनों ने प्राथमिकी और चल रही कार्यवाही रद्द करने का आग्रह हाईकोर्ट से किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...