रांची, जुलाई 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित तुलिन निवासी आजसू पार्टी के दिवंगत प्रखंड सचिव विनय गोस्वामी के श्राद्ध कर्म में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने विनय गोस्वामी को जुझारू और संघर्षशील कार्यकर्ता बताते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के बाद सुदेश महतो ने मानभूम विकास वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का भी दौरा किया और संस्था की गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर पंचायत सदस्य राजेश महतो, कार्तिक महतो, मृणाल चंद्र, डॉ खान, अजय महतो, प्रदीप सूत्रधर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...