भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नवगछिया बाजार के किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या के बाद सोमवार को बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने न केवल हत्या की निंदा की, बल्कि हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मृतक के परिजनों को कम से कम दस लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि थाने का बाजारीकरण हो गया है और अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...