पाकुड़, दिसम्बर 19 -- विनय कुमार बने हिरणपुर थाना प्रभारी, संभाला पदभार हिरणपुर, एक संवाददाता। नए थाना प्रभारी के रूप में विनय कुमार ने बुधवार देर शाम विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह से औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के उपरांत थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और अमन-शांति कायम रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर भयमुक्त एवं बेहतर वातावरण तैयार किया जाएगा। ताकि लोग बिना संकोच अपनी समस्याएं पुलिस के समक्ष रख सकें। थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में क...