गढ़वा, अगस्त 24 -- मेराल, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को हासनदाग देवी धाम परिसर में पूर्व मुखिया दुखन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में वाराणसी के विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती व श्री रामचरितमानस नवाह पारायण पाठ और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में दुर्गा पूजा संचालन के लिए सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया। सभी की सहमति से विनय कुमार चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष संजय चौधरी, देवनाथ चौधरी, राम मुकेश चौधरी, राकेश चौधरी और मुकेश ठाकुर, सचिव रमेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार चौबे उर्फ बिट्टू, मंच स...