लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। अर्जुनगंज स्थित स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंस में सोमवार को श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर, इस्कॉन के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने छात्रों को तनाव व असंतोष से दूर रहते हुए जीवन जीने के गुर बताए। मानव मूल्य एवं व्यावसायिकता विषय पर हुई चर्चा में प्रभु जी ने बताया कि जीवन का उद्देश्य पढ़-लिख कर केवल पैसा कमाना नहीं है। वरन हमें अपने काम के प्रति निष्ठावान रहकर विनम्रतापूर्वक बिना स्वार्थ के सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। साथ ही तनाव व असंतोष से दूर रहते हुए कैसे जीवन को जीना चाहिए यह भी स्पष्ट किया l इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मन खोलकर प्रभु जी और माता जी के समक्ष अपने प्रश्न रखे। इस्कॉन गर्ल्स फोरम की निदेशक अचिंत्य रूपिणी देवी दासी ने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें भावनात्मक रूप से कमजोर न ह...