लोहरदगा, जुलाई 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में विद्यालय स्तरीय टॉप 10 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां, ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया गया। प्राचार्य विपिन कुमार दास के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। कालेज में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान 81.8 फीसदी के साथ पलक कुमार, द्वितीय स्थान रोशन कुमार 80.6 फीसदी, तृतीय स्थान कशिश कुमारी 77 फीसदी, चतुर्थ स्थान अपूर्वा कुमारी 76.2 फीसदी, पंचम कनिका कुजूर 74.8 फीसदी, षष्ठ अजय उरांव 73.4 फीसदी, सप्तम सुनील उरांव 72 फीसदी, अष्टम स्थान शोभा कुमारी 71 फीसदी, नवम स्थान आयुष आर्या 70.4 फीसदी और दसवां स्थान कनक दीप 69.4 फीसदी ने प्राप...