नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारतीय बाजार में VF6 और VF7 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कारों का पहला बैच पहले ही कोच्चि, जयपुर और अन्य राज्यों में ग्राहकों को डिलीवर किया जा चुका है। यह डिलीवरी सितंबर 2025 में ब्रांड के भारत में लॉन्च होने के कुछ ही हफ्ते बाद हुई, जब विनफास्ट ने लोकल प्रोडक्शन, रिटेल और सर्विस नेटवर्क के लिए अपनी लंबी अवधि की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया था। ये दोनों मॉडल कंपनी के तमिलनाडु के थूथुकुडी प्लांट में असेंबल किए जा रहे हैं, जो लोकल प्रोडक्शन के साथ-साथ उपमहाद्वीप के अन्य बाजारों में संभावित एक्सपोर्ट के लिए भी विनफास्ट का हब होगा। यह भी पढ़ें- ये 15 SUV इस एक मॉडल के सामने फीकी पड़ीं, लिस्ट में सेल्टोस, विटारा भी शामिलविनफास्ट VF6 की कीमत, स्पे...