नई दिल्ली, जुलाई 16 -- वियतनाम की इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में VF6 और VF7 को पेश किया था। कंपनी ने इन मॉडल की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इन्हें बुक कर सकते हैं। ऐसे में अब कंपी ने देश भर के 27 शहरों में 32 डीलरशिप ओपन करने के लिए 13 प्रमुख डीलर ग्रुप के साथ डीलर पार्टनरशिप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विनफास्ट का लक्ष्य 2025 के आखिर तक इस नेटवर्क को 35 डीलरशिप तक विस्तारित करना है। विनफास्ट ने 13 डीलर पार्टनर्स की घोषणा की है। डीलरशिप स्थापना के शुरुआती चरण में प्रमुख अर्बन सेंटर और उभरते ईवी बाजारों पर फोकस होगा। फिलहाल जिन सिलेक्टेड शहरों और डीलर की चुना गया है उनकी लिस्ट इस प्रकार है। विनफास्ट एशिया के CEO, फाम सान्ह चाउ ने पार्टनरशिप पर...