रांची, फरवरी 21 -- रांची, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को अधिवक्ता(संशोधन) विधेयक-2025 का जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विधेयक के विरोध में काफी संख्या में अधिवक्ता एक जुट होकर नए बार भवन परिसर में गोलबंद हुए और वहां से अल्बर्ट एक्का चौक तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल एवं महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने किया। वकीलों ने कहा कि विधेयक पूरी तरह से अधिवक्ता की आजादी के खिलाफ है। इसको कोई भी अधिवक्ता समाज नहीं स्वीकार नहीं करेगा। इस विधेयक का विरोध प्रदर्शन देश भर के जिला बार एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विधेयक के विरोध के तहत अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा। जिसके कारण कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के साथ ...