संतकबीरनगर, अप्रैल 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड विधेयक के नाम पर विपक्ष मुसलमानों को डरा और भड़का रहा है, जबकि सरकार की मंशा है कि किसी भी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले। सरकार इसी उद्देश्य के लिए काम कर रही है। जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को इस बात कर डर सता रहा है कि कहीं यह वक्फ के असली हकदार गरीब मुसलमानों को न मिल जाए। सदर विधायक ने कहा कि पार्टी का सिद्वांत है कि सबका साथ और सबका विकास। यही कारण है कि बिजली, पानी, सड़क, राशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन सभी पात्रों को समान रूप से दिया गया। किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। फिर कैसे कहा जा सकता है कि भाजपा बिल के माध्यम से मुसलमानों की जमीन कब्जा करेगी। बिल के लागू होने के बाद वक...