धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कोचिंग संस्थानों के लिए झारखंड विधानसभा से पारित झारखंड कोचिंग विधेयक का विरोध होना शुरू हो गया है। धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि यह कानून यहां के गरीब व होनहार छात्रों के के हक में उचित नहीं है। खासकर दंडस्वरूप 5 लाख से 10 लाख रुपए एवं सिक्यूरिटी मनी पांच लाख के साथ निर्णायक मंडली में कोचिंग संगठन के किसी भी सदस्य का भागीदारी न होना आपत्तिजनक है। मामले में सभी जनप्रतिनिधि को शिक्षा जैसी संवेदनशील मुद्दे पर फिर से एक बार सोच-समझकर विचार करना चाहिए। विधेयक के कारण अधिकतर कोचिंग क्लास बंद हो जाएगी। पढ़े-लिखे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, तब जबकि कोचिंग संस्थान जॉब क्रियेटर है और सरकार को हम टैक्स भी देते हैं। एसोसिएशन सचिव विकास तिवारी ने कहा क...