गिरडीह, अगस्त 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अभाविप के नेता अभिनव जीत ने बुधवार को कहा कि झारखंड राज्य विधानसभा में सरकार द्वारा पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 में झारखंड के विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के अध्यक्ष-सचिव के इलेक्शन की जगह सिलेक्शन लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। कहा कि झारखंड में छात्र संघ चुनाव के साथ खिलवाड़ करना एवं छात्र संघ में चुनाव के जगह नियुक्ति करना, छात्र नेताओं के साथ एक बहुत बड़ा मज़ाक है। सरकार इस विधेयक के माध्यम से लोकतांत्रिक तरीके से कैंपस में होनेवाले छात्र संघ चुनाव पर भी प्रहार कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निगलना चाह रही है। शिक्षा संस्थानों पर सरकार का कब्ज़ा, एकेडमिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला किया जा रहा है। ये फैसला विश्वविद्यालयों की आत्मा को कुचलने जैसा है। क...