मैनपुरी, मई 28 -- नगर के विधूना चौराहे के समीप बालू, गिट्टी को कारोबारियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसके चलते हाइवे के किनारे बालू, गिट्टी के अंबार लगा रखे है। एक दुकानदार द्वारा दुकान पर डंपर खाली करवाते समय कंप्रेशर पाइप फटने से लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया और डंपर हाइवे पर ही पलट गया। गनीमत रही डंपर में हेल्पर नही था, नही तो बड़े हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था। बुधवार को दोपहर दो बजे एक डंपर विधूना चौराहे के समीप एक दुकानदार के यहां खाली होने आया था। अचानक डंपर का कंप्रेशर पाइप फटने से लिफ्ट काम करना बंद कर गई। इसके बाद तेज आवाज के बाद डंपर हाइवे पर पलट गया और क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि डंपर में हेल्पर नही था नही तो बड़ा हादसा होने से कोई नही रोक सकता था। जानकारी के अनुसार चालक विनय कुमार निवासी हिदपुरा थाना चौ...