मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- विधु चतुर्वेदी स्मारक ट्रस्ट की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार सुबह 10 बजे से होगा। ट्रस्ट की ओर से समारोह संयोजक वाचस्पति मिश्रा ने बताया कि आईएमए भवन, कचहरी कंपाउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधु चतुर्वेदी एक होनहार छात्र थे। उनकी स्मृति में प्रतिभाओं का सम्मान करके छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का कार्य शुरू किया गया है, जिसे निरंतर जारी रखा जाएगा। बता दें कि रामपुर के फूटा महल निवासी होनहार इंजीनियर विधु चतुर्वेदी की 13 जनवरी, 2012 को दिल्ली के द्वारका में सड़क हादसे में जान चली गई थी। बचपन से ही मेधावी विधु की याद में हर वर्ष से सम्मान समारोह किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...