समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- पूसा। विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर शुक्रवार को पूसा अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, बिजली बिल भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि से जुड़े समस्याओं का निदान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान करीब 15 उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान किया गया। मौके पर विभागीय कनीय अभियंता रेयाज अहमद व अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...